फतेहाबाद/आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात संस्करण के अंतर्गत रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया ने नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा ब्लाइंड महिला टीम द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के साथ-साथ महिला क्रिकेट टीम द्वारा भी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बारे में भी बताया तथा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या पूर्व सभासद अंकित गुप्ता राजेश कुशवाहा सभासद निखिल गुप्ता सभासद सुभाष वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता हरि सिंह कर्दम सचिन कर्दम सभासद विनोद गुप्ता सुशील कुमार शिवहरे राकेश गुप्ता बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version