मुरैना/मप्र: कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम एवं एसडीओपी 1 दिसंबर को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक आयोजित करें।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मैरिज गार्डन परिसर के कुल क्षेत्रफल का न्यूनतम 40 प्रतिशत भाग पार्किंग हेतु आरक्षित होना अनिवार्य है, ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी मैरिज गार्डन में 10 बजे के बाद डीजे बजता पाया जाता है, तो मैरिज गार्डन संचालक, डीजे संचालक एवं विवाह समारोह आयोजक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।
कलेक्टर ने नगर निगम एवं यातायात विभाग को निर्देश दिए कि 1 व 2 दिसंबर को लाउडस्पीकर के माध्यम से यह सूचना प्रसारित की जाए कि 3 दिसंबर से शहर में केवल पंजीकृत ई-रिक्शा ही संचालित होंगे। बिना पंजीकरण पाए जाने वाले ई-रिक्शाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर अश्वनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाबर, नगर निगम कमिश्नर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एसडीएम, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी, एसडीओपी बानमौर तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत विभाग के अधिकारी एवं सिविल लाइन, कोतवाली, स्टेशन रोड के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
डीजे नियंत्रण, बोर्ड परीक्षाएं व कानून व्यवस्था
कलेक्टर ने कहा कि शहर में अधिकांश जाम की स्थिति कार्यक्रम स्थलों पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण बनती है। यदि किसी मैरिज गार्डन में परिसर के भीतर पर्याप्त पार्किंग उपलब्ध नहीं है, तो समीपस्थ भूमि किराये पर लेकर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा 4 से 5 वॉलंटियर नियुक्त किए जाएं, जो शादी समारोह में आने वाले वाहनों को क्रमबद्ध रूप से पार्क कराएं।
उन्होंने कहा कि फरवरी माह से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होंगी, इसलिए विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी स्थिति में डीजे नहीं बजना चाहिए। पुलिस द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर सूचना मिलने पर पुलिस मोबाइल वैन तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैरिज गार्डन में हर्ष फायरिंग की स्थिति में संबंधित का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान