रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा।  बहन भाइयों का पावन त्यौहार रक्षाबंधन में मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जाएगा रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजार सज कर तैयार हो गए हैं बहाने अपने भाइयों के लिए जमकर खरीदारी करते देखी जा रही हैं।

कस्बा में स्थित कपड़े के शोरूम से लेकर राखीयो की दुकान और गिफ्ट की दुकानों पर लोगों को जमकर खरीदारी करते देखा जा रहा है वहीं राखियों की दुकान पर महिलाएं राखी खरीदती देखी गई चंदन मोती चांदी रुद्राक्ष आदि  की राखियां सबसे अधिक पसंद की जा रही है।

वही मिठाई की दुकानों पर मिठाई विक्रेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर घेवर बनकर तैयार करते देखे गए रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ाने के साथ व्यापारियों को भी रक्षाबंधन पर अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं

___________

Exit mobile version