रिपोर्ट 🔹 सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 5 अगस्त 2025 को आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर प्रशासनिक प्राचार्य प्रो० डॉ० अरूणा त्रिपाठी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले क्रांतिकारियों के योगदान को नहीं भूलना चाहिए ।
दिनांक 06.08.2025 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । छात्र छात्राओं ने रंग संयोजन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है । 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
इस अवसर पर एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजधारी यादव व एन.सी.सी. की एन.ओ. डॉ० धनवन्ती चंचल तथा डॉ० नवीन कुमार, डॉ० वन्दना शर्मा, श्री आलोक कटारा, श्री तेजेन्द्र सिंह, श्री नेत्रपाल सिंह, डॉ० प्रियंका, श्री सुखेश कुमार, श्री राहुल, श्रीमती सुरभि यादव सहित महाविद्यालय समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे ।
__________