आगरा: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में अधिवक्ताओं के हितों को लेकर सदस्य पद के प्रत्याशी विनोद कुमार पांडे ने आगरा के संजय पैलेस स्थित यूथ हॉस्टल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विभिन्न न्यायालयों से जुड़े अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और जीत की शुभकामनाएं दीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनोद कुमार पांडे ने अधिवक्ताओं की जमीनी समस्याओं पर विस्तार से बात की और चुने जाने पर निम्नलिखित प्रमुख वादे किए:

  • अधिवक्ता कल्याण योजना का लाभ हर पात्र अधिवक्ता तक पहुंचाना।
  • आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को न्यूनतम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।
  • सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क या रियायती दरों पर स्वास्थ्य और जीवन बीमा।
  • बुजुर्ग और प्रैक्टिस छोड़ चुके अधिवक्ताओं के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था।
  • नए अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड और जूनियर अधिवक्ताओं को शुरुआती 3-5 वर्षों तक मासिक वित्तीय सहायता
  • महिला अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण
  • अधिवक्ताओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और फर्जी मुकदमों पर रोक के लिए ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ लागू करवाने का प्रयास।

पांडे ने बताया कि इस चुनाव में केवल COP वाले अधिवक्ता ही वोट दे सकते हैं। उन्होंने सभी से सदस्य क्रमांक 317 पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि विनोद कुमार पांडे वर्तमान में भी बार काउंसिल के सदस्य हैं और उनका अनुभव अधिवक्ताओं के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने दीवानी, तहसील और कमिश्नरी न्यायालयों के अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। इस दौरान अधर शर्मा, पवन कुमार शर्मा, कृपाल सिंह, नरेश पाराशर, अमित उपाध्याय, उमेश शर्मा, बच्चन सिंह बघेल, अदम्य शर्मा, राजेश आर्या, सूरज सिंह सहित कई अधिवक्ता उनके साथ मौजूद रहे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version