आगरा: थाना खंदौली पुलिस ने अमेरिका से आई NRI महिला से टैक्सी में हुई बड़ी लूट की वारदात का 25 दिन बाद सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने शातिर बदमाश सोनू को गिरफ्तार किया, जो पहले भी महिलाओं को निशाना बनाकर कई वारदातें कर चुका है। उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, नकदी और एक पर्स बरामद हुआ। फरार साथी की तलाश जारी है।

4 दिसंबर को NRI महिला संजय प्लेस के होटल से टैक्सी से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थीं। रास्ते में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर को गाड़ी पंचर होने का इशारा किया। जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, एक बदमाश ने महिला की गोद में रखा बैग छीन लिया और फरार हो गया। बैग में पासपोर्ट, अमेरिकी वीजा, करीब 4,000 अमेरिकी डॉलर, 20 हजार रुपये नकद, आईफोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

जांच में पता चला कि यही गिरोह 20 सितंबर को खंदौली क्षेत्र में एक ऑटो में बैठी महिला से चाकू-पंच दिखाकर जेवरात और नकदी लूट चुका था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनू को अतुल होम्स के पास से पकड़ा। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version