झांसी: नए साल की शुरुआत में झांसी में भ्रष्टाचार पर CBI का बड़ा शिकंजा कसा गया है। सेंट्रल जीएसटी (CGST) विभाग में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ करते हुए CBI ने IRS अधिकारी डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी (2016 बैच) सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते दो सुपरिंटेंडेंट रंगे हाथ पकड़े गए। छापों में 1.60 करोड़ नकदी, सोने-चांदी की ईंटें, जेवरात और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए। शहर में सनसनी फैल गई, गुरुवार को CGST कार्यालय पर ताला लटका रहा और कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा।

गिरफ्तार आरोपी कौन-कौन?

  • प्रभा भंडारी (IRS, डिप्टी कमिश्नर, CGST झांसी) – सिर्फ 6 महीने पहले तैनाती, लेकिन विभाग अनिल-अजय के हवाले।
  • अनिल तिवारी (सुपरिंटेंडेंट) – ढाई दशक से झांसी में तैनात, आलीशान घर, रेस्टोरेंट पार्टनर, जमीन कारोबार।
  • अजय कुमार शर्मा (सुपरिंटेंडेंट) – 4 साल में अकूत संपत्ति।
  • राजू मंगनानी (मालिक, जय दुर्गा हार्डवेयर) – बड़ा कारोबारी, रिश्वत देते पकड़ा गया।
  • नरेश कुमार गुप्ता (एडवोकेट) – दलाली का आरोप।

जानिए क्या है पूरा मामला?

  • 18 दिसंबर को राजू मंगनानी की हार्डवेयर फर्म पर GST छापा – करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी।
  • सेटलमेंट के लिए 2 करोड़ की रिश्वत मांगी गई।
  • शिकायत मिलने पर CBI अलर्ट, सर्विलांस शुरू।
  • 31 दिसंबर को ट्रैप: राजू से 70 लाख पहली किस्त लेते अनिल और अजय रंगे हाथ पकड़े गए।
  • पूछताछ में प्रभा भंडारी का नाम आया, दिल्ली से बुलाकर गिरफ्तार।
  • छापे: घरों में लग्जरी फर्नीचर, महंगे आइटम। नकदी गद्दों में छिपी, फाड़कर बरामद। सोने-चांदी की ईंटें, जेवरात। प्रभा का 68 लाख का नया फ्लैट।

 

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास

 

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version