आगरा: सोने-चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव से कर्ज के बोझ तले दबे एक सर्राफा व्यापारी अंकित अग्रवाल को पुलिस ने एत्मादपुर क्षेत्र के एक होटल से सुरक्षित बरामद कर लिया। व्यापारी 28 दिसंबर से लापता थे, उनकी पत्नी ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने औपचारिकताओं के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हाल के दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव
हालिया महीनों में सोने-चांदी के दामों में तेज बदलाव से सर्राफा कारोबारियों पर दबाव बढ़ा है। इससे कई व्यापारी कर्ज के जाल में फंस गए।
जानिए कैसे मिला अंकित अग्रवाल?
- नववर्ष से पहले एत्मादपुर थाने में होटलों की सघन चेकिंग अभियान चल रहा था।
- बुधवार रात देवाश पर्ल होटल में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला।
- पूछताछ में नाम बताया – अंकित अग्रवाल, निवासी लेन गौशाला, पथवारी बेलनगंज।
- दोनों मोबाइल फोन बंद मिले। चार्ज करने पर पत्नी से संपर्क हुआ, पता चला 28 दिसंबर से लापता।
- परिजनों ने बताया: सर्राफा व्यवसायी हैं, कर्ज के दबाव में थे। उधार मांगने वालों से बचने के लिए होटल में छिपे थे।
पुलिस ने सूचना पर परिजन बुलाए, पूछताछ के बाद सुरक्षित सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि समय पर कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई।

