आगरा: ब्रज अंचल में मुगल अत्याचारों के खिलाफ अदम्य साहस दिखाने वाले अमर बलिदानी वीर गोकुला सिंह जाट के 356वें बलिदान दिवस पर आगरा किले के सामने उनकी प्रतिमा स्थल पर बड़ा आयोजन हुआ। अखिल भारतीय जाट महासभा के बैनर तले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद और भरतपुर से सैकड़ों लोग पहुंचे। पुष्पांजलि, हवन यज्ञ और विचार गोष्ठी के साथ वीर गोकुला के साहस को नमन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • मुख्य अतिथि प्रताप चौधरी (पूर्व विधायक) ने कहा: औरंगजेब जैसे क्रूर शासक से लोहा लेना और अप्रशिक्षित सेना से तीन दिन युद्ध कर मुगल फौजदारों को हराना वीर गोकुला की असाधारण वीरता है।
  • चौधरी बाबूलाल (पूर्व मंत्री व विधायक): महाराजा सूरजमल और जवाहर सिंह ने मुगलों को आगरा से खदेड़कर 13 साल शासन किया और विकास कार्य कराए। आगरा किले के सामने उनकी प्रतिमा न होना सर्व समाज का अपमान है।
  • यशपाल राणा (बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि): जल्द CM से मिलकर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा, स्मृति द्वार और मेट्रो स्टेशनों के नाम ब्रज वीरों पर रखने की मांग करेंगे।
  • हवन यज्ञ पंडित आलोक चौधरी ने संपन्न कराया।

बड़ा संकल्प: एक साल में प्रतिमा नहीं तो आगरा किले का घेराव!

विचार गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि यदि एक वर्ष में सरकार महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित नहीं करती, तो आगरा किले का घेराव किया जाएगा।

कार्यक्रम में कप्तान सिंह चाहर, गजेंद्र नरवार, सुरेंद्र चौधरी, निर्मल चाहर, राजेश चौधरी, दीपक चौधरी सहित कई पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। ब्रज के वीर योद्धाओं की गाथा सदैव प्रेरणा देती रहेगी!

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version