मथुरा । जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कल दिनांक 27 जुलाई 2025 को आयोजित पवित्र हरियाली तीज पर्व के दृष्टिगत श्री बांके बिहारी जी मन्दिर तथा आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्री बांके बिहारी जी मंदिर को जोड़ने वाली विभिन्न मार्गों तथा गलियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मंदिर के प्रवेश व निकास द्वारों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरंतर श्रद्धालुओं को चलायमान रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मन्दिर के द्वारों पर भीड़ रुकनी नहीं चाहिए। आप श्रद्धालुओं से विनम्र रहते हुए लगातार चलते रहने हेतु आग्रह करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करें। हरियाली तीज बहुत महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन दर्शन करने आते है।
जिलाधिकारी ने साफ सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात आदि व्यवस्थाएं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सभी अपने जूते चप्पल होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, गाड़ियों आदि में उतार कर मंदिर में दर्शन करने के लिए आए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version