फतेहाबाद/आगरा: क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। पहले हादसे में तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार बाबा अपने नाती-नातिनी सहित घायल हो गए, जबकि दूसरे हादसे में पीछे से टक्कर मारने वाले लोडर टेंपो की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
पहली घटना दोपहर 12:30 बजे की है। कस्बा बाईपास पर बटेश्वर नाथ कोल्ड स्टोरेज के सामने स्कूटी सवार को आगरा की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रहे मुरारीलाल पुत्र सूरजभान सिंह निवासी हिमायूंपुर गुर्जर, फतेहाबाद, उनके नाती अरब 5 वर्ष और नातिनी अराध्या 4 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि तीनों स्कूटी से गांव से कस्बा की ओर आ रहे थे। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घायलों को कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
दूसरी घटना दोपहर 2:15 बजे की है। फतेहाबाद-बाह रोड पर तुस्सीपुरा और टीकतपुरा के बीच हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नेकराम 45 वर्ष पुत्र रामलाल निवासी झोरियां बसई अरेला के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार नेकराम बाइक से अपनी बेटी से मिलने झारबाग थाना लाइनपार, फिरोजाबाद जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक लोडर टेंपो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है और फरार वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

