झांसी: जिले के कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई 2.5 लाख रुपये की लूट की वारदात का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन खूंखार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट का पूरा कैश, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और अवैध असलहा-कारतूस भी बरामद हो गए हैं।

गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश हैं:

  • राजू उर्फ जितेंद्र राजपूत (पुत्र हरीराम, निवासी डल्लूपुरा, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश)
  • मिथुन राजपूत (पुत्र स्वामी, निवासी डल्लूपुरा, टीकमगढ़)
  • संतोष विश्वकर्मा (पुत्र मोतीलाल, निवासी बड़ालिधौरा, टीकमगढ़)

पुलिस ने इन्हें बड़ागांव तिगैला के पास से मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।

कैसे हुआ खुलासा?

लूट की इस वारदात में शामिल एक आरोपी रविंद्र लोधी (निवासी डल्लूपुरा, टीकमगढ़) को घटना के समय ही मौके पर पकड़ लिया गया था। उसी के पूछताछ और जांच के आधार पर कोतवाली मऊरानीपुर पुलिस ने बाकी तीन साथियों तक पहुंच बनाई और उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।

इस सफलता के पीछे झांसी पुलिस की टीम का कुशल ऑपरेशन रहा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में यह कार्रवाई अंजाम पाई।

अब तक बरामद हुए सामान:

  • 2 लाख 50 हजार रुपये का कैश
  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
  • अवैध असलहा और कारतूस

सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मऊरानीपुर थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि झांसी में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version