फतेहपुर सीकरी/आगरा। शनिवार को कस्बे में आजाद समाज पार्टी की अहम बैठक हुई, जिसमें 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
बता दे कि बैठक मै जिला अध्यक्ष सौरभ दयाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता तक पहुंचे और हर बूथ पर मजबूत पकड़ बनाए। उन्होंने पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने लिया गया कि 9 अक्टूबर का कार्यक्रम पार्टी की ताकत और संगठन क्षमता को प्रदर्शित करेगा।
कार्यकर्ता जनता के बीच पार्टी की नीतियों और विचारधारा को लेकर जाएंगे और संघर्ष को तेज करेंगे। आजाद समाज पार्टी सामाजिक परिवर्तन, समानता और आर्थिक सशक्तिकरण के सिद्धांतों पर आधारित एक समतापूर्ण और निष्पक्ष समाज बनाने के लिए काम करती है। पार्टी बहुजन महापुरुषों की समानता वादी विचारधारा पर विश्वास करती है और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार बोध, विधानसभा महासचिव शाहरुख चिश्ती, जिला प्रभारी इकबाल मंसूरी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

