फतेहपुर सीकरी/आगरा। शनिवार को फतेहपुर सीकरी में नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली “पॉलिथीन मुक्त भारत” अभियान के अंतर्गत निकाली गई, जिसमें नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने भाग लिया और नागरिकों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
यह रैली नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम के-निर्देशन में आयोजित की गई।
रैली के दौरान सफाई कर्मचारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर लोगों से अपील की कि वे पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें और स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाएं।
रैली में पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। यह रैली नगर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी, जिससे बड़ी संख्या में आमजन इस अभियान से जुड़े।
नगर पालिका परिषद द्वारा ऐसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं ताकि फतेहपुर सीकरी को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल नगर बनाया जा सके।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

