फतेहपुर सीकरी/आगरा। शनिवार को थाना परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्रों को नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया गया।
बता दे कि कार्यक्रम मै छात्रों ने मिलकर “मिशन रोमियो” नाटक का मंचन किया, जिसमें छेड़छाड़ की स्थिति में 112 नंबर पर कॉल करने का संदेश दिया गया। महिला उपनिरीक्षक और प्रधानाध्यापक ने छात्रों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने छात्रों को किसी भी स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार तोमर, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

