मथुरा।दीनदयाल नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नवरात्र के पावन अवसर पर नन्हे-मुन्ने भैया-बहिनों ने माता के विभिन्न स्वरूपों की झलक प्रस्तुत करते हुए एक भव्य रैली निकाली। यह रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर होली गेट तक गई और पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सम्माननीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष जी अग्रवाल, व्यवस्थापक सुनील कुमार अग्रवाल जी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। नन्हे-मुन्नों के माता स्वरूपों की आरती उतारी गई तथा प्रसाद एवं उपहार का वितरण श्रीमान विवेक पांडे जी एवं विजय सक्सेना जी द्वारा किया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार सिकरवार जी ने इस अवसर पर प्रबंध समिति, आचार्य-आचार्याओं एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मार्ग में जगह-जगह नन्हे-मुन्ने भैया-बहिनों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया, जिससे पूरे वातावरण में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

