फतेहाबाद/आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में सुबह-सुबह हादसा हो गया। चार कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे में चार कार आपस में टकरा गईं। हादसे में किसी कार सवार को चोट नहीं लगी, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गईं। कोहरे के कारण एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे यह घटना हुई है। जानकारी पर यूपीडा की टीम पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को मार्ग से हटवाया गया।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात थाना डौकी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलो 14.200 पर चार कार लखनऊ से आगरा जाने वाले लें पर आपस में टकराई गईं। हादसे में कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के कोई चोट नहीं आई।

पहली कार चालक नई दिल्ली मयूर विहार फेस वन थाना तिरलोक पुरी ब्लॉक 26 निवासी गोलू पुत्र पप्पू चला रहा था। घने कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सुरक्षित बाहर निकल आए। पीछे से आ रही कार को पूरे मुस्तफा थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ़ निवासी तौफीक पुत्र अनीस अहमद चल रहे थे। चालक सहित कार में पांच लोग सवार थे। जो प्रतापगढ़ से नई दिल्ली जा रहे थे। आगे डिवाइडर पर चढ़ी कार को देखकर ब्रेक लगाने पर साइड से बचाने के प्रयास में तीसरी कार से टकरा गई।

इस दौरान टक्कर लगने से दोनों कारे मामूली क्षतिग्रस्त हो गईं। तीसरी कार को पटना के सिटी धवलपुरा चलनीपार थाना बाईपास निवासी बादल कुमार पुत्र प्रमोद शाह चला रहे थे। कार में तीन लोग और सवार थे। अचानक ब्रेक लगने के कारण इस कार से पीछे से रही चौथी कार टकरा गई। जानकारी पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रथम सोवरन सिंह मौक पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार को रोड से हटवा कर यातायात शुरू कराया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version