रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद की सामाजिक सरोकारों में अग्रणी संस्था श्री जगन्नाथ जी सेवा समिति एक और मिसाल पेश करने जा रही है। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय इस समिति ने अब जरूरतमंदों और गरीबों के लिए “श्री जगन्नाथ अन्नपूर्णा रसोई” शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसका शुभारंभ शुक्रवार, 27 जून को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था बीते तीन वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में संलग्न रही है। अब संस्था एक नया कदम उठाकर भूखे को भोजन देने की दिशा में अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत करने जा रही है।

इस रसोई के माध्यम से हर जरूरतमंद को मात्र 10 रुपए में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और हर पेट तक भोजन पहुंचे।

जनता से की गई अपील

श्री अर्पित गुप्ता ने कस्बा वासियों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य के शुभारंभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनें।

“सेवा ही धर्म है”— इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए श्री जगन्नाथ जी सेवा समिति एक सशक्त और भूखमुक्त समाज की ओर बढ़ रही है।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version