रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता

एटा। शहर के आगरा रोड पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। सकरी पुलिया पर ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान धौलपुर, राजस्थान निवासी राजवीर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह भीषण दुर्घटना सुबह लगभग 3 बजे ईशन नदी की पुलिया पर हुई। ट्रक में मक्का भरी थी जबकि डंपर डस्ट से लदा हुआ था। पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण दोनों भारी वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चिंगारी से दोनों वाहनों में आग लग गई।


डंपर का चालक राजवीर केबिन में ही फंस गया और आग की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक राजवीर की मौत हो चुकी थी।

सीओ सिटी अमित कुमार राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

चार घंटे तक जाम में फंसा रहा यातायात

हादसे के बाद पुलिया पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सकरी पुलिया होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। करीब चार घंटे तक मार्ग पूरी तरह से बंद रहा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना पर यातायात प्रभारी अनिल कुमार, कोतवाली नगर और देहात पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को बुलडोजर की मदद से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया गया।

स्थानीय लोगों की मांग – पुलिया का चौड़ीकरण हो

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि ईशन नदी की यह पुलिया बेहद संकरी है और पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया का तत्काल चौड़ीकरण कराया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।


error: Content is protected !!
Exit mobile version