“प्रदर्शनी से हुई आय बच्चों की शिक्षा पर होगी खर्च, 54 स्टॉल्स में दिखा महिलाओं का हुनर और आत्मनिर्भरता का जोश”

  • विकास की राह पर नारी शक्ति का सार्थक कदम”
  • “जहां शिक्षा है संकल्प, वहीं प्रदर्शनी है साधन”
  • “ग्रामीण बच्चों के भविष्य को समर्पित, शहरी महिलाओं की संकल्पशक्ति”


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ग्रामीण और वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित एकल विद्यालय अभियान की महिला इकाई द्वारा अमेलिया प्रदर्शनी एवं बिक्री मेले का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निराला नगर स्थित होटल रेग्नेण्ट में संपन्न हुआ, जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और एकल महिला शाखा लखनऊ की अध्यक्ष एवं समाजसेविका बिन्दू बोरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों की शिक्षा हेतु संसाधन जुटाना रहा, जिसमें लखनऊ समेत देशभर से आए 54 स्टॉल्स में आधुनिक फैशन परिधान, हैंडलूम, पारंपरिक साज-सज्जा के सामान, राखी, ज्वेलरी, अचार, बड़ी, पापड़ सहित कई हस्तनिर्मित उत्पाद प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि अपर्णा यादव ने कहा,

📍 “एकल विद्यालय अभियान सामाजिक बदलाव की बुनियाद रख रहा है। समाज में जिन जगहों तक सरकार की पहुंच नहीं है, वहां ऐसे सामाजिक प्रयास उम्मीद की किरण हैं। हमें सोचना होगा कि हम समाज को क्या दे सकते हैं, और महिलाएं विजन के साथ आगे आकर इस दिशा में नया अध्याय रच सकती हैं।”

बिन्दू बोरा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यह प्रदर्शनी ग्रामीण शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता जुटाने का प्रमुख माध्यम रही है। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालयों के माध्यम से देश के 1.25 लाख से अधिक गाँवों में पंचमुखी शिक्षा का अभियान चल रहा है, जो शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, स्वास्थ्य, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता का समावेश करता है।

प्रदर्शनी संयोजक अंजना अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष झारखंड, असम, राजस्थान, लखनऊ, कानपुर, बरेली, बनारस और लखीमपुर सहित कई स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नीतू अग्रवाल और अमिता सिंह के निर्देशन में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और तीज पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। साथ ही लकी ड्रा के माध्यम से उपहार वितरण ने आयोजन में उत्साह का संचार किया।

उल्लेखनीय उपस्थिति में शामिल रहीं:

बिन्दू बोरा, अंजना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रेशु भाटिया, आदर्श गोयल, सीमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुप्रिया, अनिला अग्रवाल, दीपा चन्द्रा, बीना गोयल, दीपाली मित्तल, मीनू शास्त्री, रेनू अग्रवाल, सुलेखा जैन, वन्दना, नीतू अग्रवाल और अमिता सिंह सहित कई गणमान्य महिलाएं।


Exit mobile version