आगरा: मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को आयोजित दो महत्वपूर्ण बैठकों में मंडलीय विकास कार्यों, विभागीय योजनाओं, राजस्व वसूली और शिकायत निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिक योजनाओं को गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। साथ ही, जनसंतुष्टि बढ़ाने और सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया। यह बैठकें मंडल के चार जिलों—आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी—के विकास को गति देने के उद्देश्य से आयोजित की गईं।

मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा: रैंकिंग में गिरावट पर नाराजगी

आयुक्त सभागार में आयोजित सीएम डैशबोर्ड एवं मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने विभागवार योजनाओं, जिलों की रैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, निर्माण और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया। बैठक में सामने आया कि आगरा की रैंकिंग गिरकर 43वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मैनपुरी दूसरे, फिरोजाबाद सातवें और मथुरा 35वें स्थान पर हैं। इस पर मंडलायुक्त ने ग्रामीण विकास, परिवार नियोजन और स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष सुधार के निर्देश दिए।

विभाग/योजना प्रमुख निर्देश संबंधित जिले
पंचायती राज व मिड-डे मील 15वें वित्त आयोग की धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। मध्यान्ह भोजन व युवा कल्याण योजनाओं की प्रगति तेज करें। मथुरा, मैनपुरी
गौ संरक्षण व पशुपालन सभी आश्रय स्थलों की स्वच्छता व चारा व्यवस्था की जांच करें। गौवंश संख्या कम होने पर बढ़ोतरी या स्थानांतरण करें। सभी जिले
शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में बाउंड्री वॉल, फर्नीचर व भवन निर्माण को प्राथमिकता दें। आगरा
स्वास्थ्य आगरा में आयुष्मान कार्डों की सबसे कम संख्या पर नाराजगी; वृद्धजनों को योजना से जोड़ें। आगरा
केंद्रीय योजनाएं पीएम सूर्य घर, रूफटॉप सोलर, पीएम/सीएम आवास, मनरेगा व विवाह अनुदान की धीमी प्रगति पर चिंता; समयबद्ध कार्रवाई करें। सभी जिले
यूनीसेफ अभियान कोल्ड चेन मॉनिटरिंग, फॉगिंग व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी जिले

बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी, मथुरा, मैनपुरी व फिरोजाबाद के जिलाधिकारी, सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने कहा कि रैंकिंग सुधार के लिए प्रत्येक जिले को मासिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

राजस्व व शिकायत निस्तारण की समीक्षा: गुणवत्ता पर जोर

लघु सभागार में आयोजित मंडल स्तरीय कर-करेत्तर एवं आईजीआरएस समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने चारों जनपदों में राजस्व वसूली व शिकायत निस्तारण की स्थिति का आकलन किया। वाणिज्य कर में आगरा की रैंकिंग में गिरावट पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, विद्युत, खनिज राजस्व व विधिक माप विज्ञान विभागों में लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया गया।

आईजीआरएस समीक्षा में मंडल की रैंक 15वीं पाई गई, जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि केवल रिपोर्टिंग पर्याप्त नहीं—प्रत्येक अधिकारी शिकायतकर्ता से सीधे बात कर वास्तविक समाधान सुनिश्चित करे। इसके अलावा, वृक्षारोपण अभियान में टीटीजेड क्षेत्र से सटे ग्राम समाज की भूमि पर पौधारोपण व मियावाकी पद्धति अपनाने के निर्देश दिए। लगाए पौधों की देखभाल (निराई, गुड़ाई, सिंचाई) नियमित रखने पर बल दिया।

बैठक में अपर आयुक्त न्यायिक कंचन शरन, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी, मथुरा डीएम सी.पी. सिंह, फिरोजाबाद डीएम रमेश रंजन, मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version