आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुसियापुर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की जर्जर छत की पटिया टूटकर गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हादसे का विवरण
जानकारी के मुताबिक, गांव कुसियापुर निवासी मुन्ना लाल (50 वर्ष), पुत्र राम शरण राजपूत, अपने घर के कमरे में सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे अचानक छत की गार्डर और पटिया टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मुन्ना लाल को बाहर निकालकर सीएचसी खेरागढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी मदन सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बारिश और सीलन से कमजोर हुई छत
ग्रामीणों के अनुसार, बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मकान की छत में सीलन और गार्डर में जंग लग गई थी। गार्डर के कमजोर होने के कारण ही पटिया टूटकर गिर पड़ी।
गांव में दोबारा छाया मातम
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही मूर्ति विसर्जन के दौरान कुसियापुर के 12 नवयुवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उस बड़े हादसे से उबर भी नहीं पाया था गांव कि मंगलवार सुबह फिर एक और दुःखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में पुराने और जर्जर मकानों में एहतियात बरतें।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

