आगरा। थाना कमला नगर क्षेत्र के बल्केश्वर इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को बोरे में बंद कर यमुना नदी में फेंक दिया। घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के बाद हुआ। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है, जबकि पिता के शव की तलाश नदी में की जा रही है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, लाल मस्जिद निवासी भरत सिंह उर्फ पंडित (60 वर्ष) अपने बेटे मनीष के साथ रहते थे। मनीष जूते की कारीगरी का काम करता है।
25 अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली कि बेटे ने पिता की हत्या कर दी है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की।
जब पुलिस ने मनीष से पिता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि पिता अक्सर बाहर रहते हैं, इसलिए उन्हें नहीं पता वे कहाँ हैं। पुलिस को उसके जवाब पर शक हुआ और उसने काॅलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
सीसीटीवी से खुला राज
फुटेज में दिखाई दिया कि 24 अक्तूबर की रात करीब 1:30 बजे मनीष अपने स्कूटर पर बोरा रखकर घर से निकला था। कुछ देर बाद जब वह वापस आया, तो स्कूटर पर बोरा नहीं था।
इससे पुलिस को यकीन हो गया कि बोरे में पिता का शव था, जिसे उसने यमुना नदी में फेंक दिया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनीष से पूछताछ जारी है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में पिता की हत्या करने की बात स्वीकार की है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद और आपसी कहासुनी के चलते हत्या की घटना हुई।
पुलिस और गोताखोरों की टीम यमुना नदी में शव की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
इलाके में दहशत
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पड़ोसी इस बात से स्तब्ध हैं कि एक बेटे ने इस तरह अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि शव बरामद होते ही घटना का पूरा खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आरोपी मनीष पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।

