आगरा। बरौली अहीर क्षेत्र में जमीन कब्जाने और दस्तावेजों की जालसाजी से जुड़े एक बड़े प्रकरण का एसआईटी ने खुलासा किया है। पीड़िता कविता देवी की ओर से दी गई शिकायत के बाद एसआईटी की जांच में धोखाधड़ी, साजिश और दस्तावेज चोरी के गंभीर आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद थाना शाहगंज में सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर  धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कविता देवी ने एसआईटी आगरा को बताया कि जमीन कब्जे की साजिश लंबे समय से चल रही थी। उनके अनुसार मुख्य आरोपी ऋषि दुबे है, जबकि उसके साथ खेमचंद, दयालू, जीतू तोमर, भूरी सिंह, छविराम और अरब सिंह का नाम भी जोड़ा गया है। सभी पर फर्जी रजिस्ट्री, महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी और जमीन हड़पने की साजिश का आरोप है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उनके वसीयत, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम, मोबाइल सिम और अन्य मूल दस्तावेज सब गायब कर दिए गए। एसआईटी की जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि इन दस्तावेजों का इस्तेमाल जमीन और बैंक खाते पर नियंत्रण पाने के लिए किया गया।

बैंक मैनेजर की भूमिका पर भी सवाल

पीड़िता का आरोप है कि उनके सेंट्रल बैंक खाते से 12 लाख रुपये बिना अनुमति निकाले गए। उन्होंने बैंक मैनेजर पर भी मिलीभगत का शक जताया है। पीड़िता का कहना है कि बिना KYC सत्यापन और बिना अनुमति इतनी बड़ी रकम का निकलना बैंक कर्मचारियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है ।

पीड़िता ने जताया जान का खतरा

कविता देवी ने एसआईटी को बताया कि आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो।  फर्जी रजिस्ट्री और अवैध दस्तावेजों की जांच हो और बैंक अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। एसआईटी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर थाना शाहगंज को भेजी, जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version