आगरा: आगरा के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सुताहरी में स्थित केवल सिंह महपुरिया इंटर कॉलेज में रविवार रात दबंगों ने उत्पात मचाया। आरोप है कि कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में बुलडोजर मंगवाकर कॉलेज की बाउंड्री वॉल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
कॉलेज प्रबंधक धीरेंद्र सिंह ने थाने में नामजद तहरीर दी है। उनके मुताबिक, यह दीवार पिछले साल कोर्ट के आदेश पर बनवाई गई थी, लेकिन आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से इसे गिरवा दिया। जब चौकीदार सुरेंद्र सिंह ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की गई और हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाई गई।
आरोपी इसके बाद कॉलेज कार्यालय में घुसे, ताला तोड़कर महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए और अलमारी से छात्रों की फीस के करीब 7 हजार रुपये लूट ले गए। घटना से कॉलेज स्टाफ और ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।
तहरीर में शैलेंद्र सिंह पुत्र छोटे सिंह, जितेंद्र पुत्र राममूर्ति, राजवीर पुत्र रघुवर सिंह, उदयवीर पुत्र महेंद्र सिंह (सभी निवासी पुरा गंगाराम), गजेंद्र पुत्र श्रीराम (निवासी पुरा जवाहर) सहित अन्य अज्ञात लोगों का नाम शामिल है। प्रबंधक ने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली और मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना बसई अरेला पुलिस ने कहा कि सभी आरोपों की गंभीर जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

