आगरा: आगरा पुलिस की सोशल मीडिया सेल की 24×7 निगरानी एक बार फिर किसी की जिंदगी बचाने में काम आई। शमसाबाद थाना क्षेत्र के एक युवक ने प्रेम प्रसंग से निराश होकर इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने का वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही पुलिस को अलर्ट मिल गया और त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच गई।
वीडियो की गंभीरता को भांपते हुए सोशल मीडिया सेल ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया। तकनीकी टीम ने मिनटों में युवक की लोकेशन ट्रेस कर ली और शमसाबाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक मानसिक तनाव में था। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया, काउंसलिंग की और स्थिति संभाली।
थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर रवाना हुई। पूछताछ में युवक ने कबूला कि प्रेम प्रसंग के दबाव में आवेश में आकर वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। युवक ने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का वादा किया।
परिजनों ने आगरा पुलिस और थाना प्रभारी की संवेदनशीलता की तारीफ की। उनका कहना था कि समय पर कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो जाता। क्षेत्र में पुलिस की इस सक्रियता की चर्चा है – डिजिटल युग में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कई जानें बचा रही है।

