आगरा: जनपद में सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को जोनल आफिस नगर निगम से रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर 0-5 साल के हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने का संदेश दिया गया। इसके बाद रैली का शुभारम्भ जोनल आफिस नगर निगम, आवास विकास कालोनी से सेन्ट्रल पार्क तक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिथक और भ्रांतियों के कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का उन्मूलन नहीं हो सका, जबकि भारत में पोलियो उन्मूलन संभव हो गया । चूंकि पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं, इसलिए एहतियातन भारत के भी हर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है । इसलिए प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को रविवार (14 दिसम्बर) को बूथ पर ही पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। उन्होंने बताया कि अभियान में 7 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 में पड़ोसी देश पाकिस्तान में 30 पोलियो के केस हैं और अफगानिस्तान में 9 पोलियो के केस मिले हैं, ऐसे में भारत में ऐसी स्थिति न हो इसलिए एहतियातन सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार, 14 दिसंबर को 2644 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की 1716 टीमें 15 से 19 दिसंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 22 दिसंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी।
रैली में डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति, डिप्टी डीएलओ डॉ. ध्रुव गोपाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा, डॉ. मनु शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी, नेशनल हेल्थ मिशन के डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, जे.एस.आई संस्था के प्रोग्राम ऑफिसर नितिन खन्ना, सहित अन्य मौजूद रहे।

