आगरा। आगरा में जूता कारोबार से जुड़े एक बड़े टैक्स चोरी रैकेट का सीजीएसटी की एंटी इवेज़न टीम ने पर्दाफाश किया है। रविवार को की गई कार्रवाई में विभाग ने कलेक्ट्रेट के पास स्थित एक गोदाम से 16 हजार से अधिक जोड़ी जूते बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सीजीएसटी आगरा को सूचना मिली थी कि कुछ कारोबारी शहर में बनी जूतों की बड़ी-बड़ी खेप फर्जी बिलों के सहारे रेलवे पार्सल सेवा द्वारा यूपी के कई जिलों और देश के विभिन्न राज्यों में भेज रहे हैं। एजेंटों के नेटवर्क की मदद से यह सप्लाई चेन लंबे समय से संचालित की जा रही थी।
सूचना की पुष्टि होने पर एंटी इवेज़न टीम ने शनिवार रात कलेक्ट्रेट के नजदीक राधा वल्लभकी बगीची स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। टीम ने रविवार देर रात तक चली कार्रवाई में वहीं पैक कर रखे 16,000+ जोड़ी बिना बिल के जूते जब्त किए।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
गोदाम संचालक अमित सिंह से हुई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह लंबे समय से जीएसटी से बचने के लिए यह खेल चला रहा था। जूते रेलवे पार्सल सेवा के जरिये लखनऊ, कानपुर, मेरठ, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक तक भेजे जाते थे। खेप किस असली कारोबारी की थी, यह जानकारी छिपाई जा रही थी। अब सीजीएसटी टीम जब्त किए गए माल के असल मालिक और पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है। विभाग को शक है कि इस रैकेट में कई अन्य व्यापारी और एजेंट भी शामिल हो सकते हैं।

