आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। हादसे के दौरान युवक के पास रखा 20 लाख रुपये कीमत के जेवरात का बैग सड़क पर गिर गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने पर युवक ने पुलिस को बैग गिरने की जानकारी दी तो पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बैग खोज निकाला।

थाना निबोहरा के डाक्टापुरा निवासी प्रहलाद सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह भदरौली जा रहे थे। गुर्जारामजस के पास अज्ञात वाहन ने योगेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर योगेंद्र ने बताया कि वह अपने भाई की शादी में भदरौली जा रहे थे। अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के दौरान उनकी पीठ पर एक बैग था, जिसमें भाई की शादी के जेवरात थे, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये है।

पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और महज 1 घंटे में जेवरात से भरा बैग बरामद कर लिया। युवक के परिजनों को थाने बुलाकर बैग सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया। घायल के भाई राहुल परिहार ने इस बात पर पुलिस का आभार जताया कि बैग में रखे 20 लाख के जेवरात सुरक्षित मिले हैं। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

दो बाइकों की भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल

बाह क्षेत्र स्थित अंबेडकर पुलिया के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अज्ञात बदमाशों ने बिजली संविदा कर्मी पर किया जानलेवा हमला

थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र में आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने विद्युत संविदा कर्मी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई की और संविदा कर्मी को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा ओवरलोड बालू से भरा ट्रकसीज

थाना पिनाहट क्षेत्र के भदरौली मार्ग पर पुलिस चेकिंग के दौरान बालू से भरा एक ट्रक पकड़ लिया। चालक से संबंधित प्रपत्र और कागजात मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया और संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर पुलिस की यह सख्त कार्रवाई चर्चा में रही।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version