आगरा। थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र में सोमवार दोपहर लूट की घटना सामने आई, जिसमें दो बदमाशों ने एक महिला के कानों से दोनों कुंडल लूट लिए। जानकारी के अनुसार जी ब्लॉक फेस 2 निवासी शकुंतला घर से बाजार के लिए निकली थीं।
जब वे सी ब्लॉक स्थित सैयद कट के पास पहुंचीं, तभी एक बाइक सवार ने उनका रास्ता रोका। उसी दौरान पीछे से आए एक अन्य युवक ने झपट्टा मारकर उनके कानों से दोनों कुंडल खींच लिए और तुरंत बाइक पर बैठकर साथी के साथ फरार हो गया।
लूट की घटना से घबराई महिला किसी तरह घर पहुंचीं और पुत्र को घटना की जानकारी दी। महिला के बेटे ने तुरंत ट्रांस यमुना चौकी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस का मानना है कि बदमाश इलाके से परिचित लग रहे हैं और फुटेज के आधार पर जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।

