मथुरा। महामहिम राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को उच्चाधिकारियों ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर एवं श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजामों, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए ताकि राष्ट्रपति जी के आगमन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।