फतेहाबाद/आगरा: नगर पंचायत फतेहाबाद में स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से IEC टीम द्वारा आज वार्ड संख्या 04 में स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान नागरिकों को घरों से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को पृथक कर नगर पंचायत के कचरा वाहन में डालने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्रत्येक परिवार को दो डस्टबिन (गीला एवं सूखा) रखने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर रहवासियों को गीला-सूखा कचरा सही तरह से अलग-अलग रखने का तरीक़ा भी बताया साथ ही नगर पंचायत फतेहाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग प्राप्त की जा सके।

  • रिपोर्ट  सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version