फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना क्षेत्र सीकरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 बाइक चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार कर फतेहपुर सीकरी घटित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 6 मोटरसाइकिल बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा जेल भेजा गया।

थाना सीकरी पुलिस को 27 अक्टूबर को फतेहपुर सीकरी की घटित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखविर की सूचना पर दो अभियुक्त कृष्णा सुमित उर्फ दादू को रेलवे क्रॉसिंग से आगे रोड से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार एवं पूछताछ की गई तो बताया कि दोनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी का कार्य करते हैं जरूरतमंद लोगों को संबंधित दस्तावेज बाद में देने की कहकर उचित दामों में बेच देते हैं।

दूरा रोड से आल्हा सैयद मजार के पास जंगल में छुपा कर रखा था जहां से हमारी पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल बरामद की हे हम दोनों ने मिलकर 6-7 दिन पहले आगरा गेट से चोरी की गई थी जिन्हें बेचने के लिए ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया बाकी बरामद पांच मोटरसाइकिल भरतपुर के थाना क्षेत्र मथुरा गेट से चोरी की गई तथा काले रंग की मोटरसाइकिल सादा भरतपुर नदबई से 5 महीने पहले चोरी की थी।

बाकी तीन मोटरसाइकिल की याद नहीं है उक्त बयान मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार अभियुक्त ,1,कृष्ण पुत्र खरगजीत ग्राम सामरा,2, सुमित उर्फ दादू पुत्र दीवान सिंह निवासी सिकरौदा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा ने दी पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ,उप निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी साइबर सिविल लाइंस काउंटर इंटेलीजेंस आगरा उ,नि, शुभम,सचिन रोशा , विपिन सिंह मनोज कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज विवेक बालियान ,उप निरीक्षक सोम कुमार ,हिमांशु पाल अभिषेक कांस्टेबल नितिन बालियान कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल पवन कांस्टेबल विजय कांस्टेबल अनुप साइबर हेड कांस्टेबल गौरव राणा कॉन्स्टेबल विनय कुमार कांस्टेबल मानवेंद्र विनय चौधरी थाना फतेहपुर सीकरी आदि मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version