फतेहाबाद/आगरा। सोमवार देर शाम नवागत एसीपी फतेहाबाद ने थाना फतेहाबाद क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ रात्रिकालीन पैदल फ्लैग मार्च किया। इससे पूर्व वे लगभग शाम 6:30 बजे थाना फतेहाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

फ्लैग मार्च के दौरान नवागत एसीपी ने मुख्य बाजार, प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया तथा क्षेत्र की कानून व्यवस्था और पुलिस गश्त की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रिकालीन गश्त नियमित रूप से की जाए और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

इस मौके पर थाना प्रभारी फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। नवागत एसीपी के फ्लैग मार्च से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता और सजगता का संदेश गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version