फतेहपुर सीकरी/आगरा: विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी फतेहपुर सीकरी में शनिवार को एक पर्यटक के साथ हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार के कैमूर जनपद के भभुआ निवासी जमील अख्तर पुत्र अब्दुल कादिर अपने परिवार के साथ स्मारक का भ्रमण करने आए थे।
बताया गया कि पर्यटक पार्किंग से स्मारक की ओर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बैठे हुए गोल्फ कार्ट के पास खड़े एक घोड़े ने अचानक लात मार दी। लात लगने से जमील अख्तर कार्ट से नीचे गिर पड़े और घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और गाइडों ने घायल पर्यटक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।
जानकारी के अनुसार पार्किंग क्षेत्र में आए दिन आवारा पशुओं की आवाजाही रहती है, जिससे कभी-कभी ऐसे हादसे घटित होने की संभावना रहती है ।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

