फतेहपुर सीकरी/आगरा: विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी फतेहपुर सीकरी में शनिवार को एक पर्यटक के साथ हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार के कैमूर जनपद के भभुआ निवासी जमील अख्तर पुत्र अब्दुल कादिर अपने परिवार के साथ स्मारक का भ्रमण करने आए थे।

बताया गया कि पर्यटक पार्किंग से स्मारक की ओर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बैठे हुए गोल्फ कार्ट के पास खड़े एक घोड़े ने अचानक लात मार दी। लात लगने से जमील अख्तर कार्ट से नीचे गिर पड़े और घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और गाइडों ने घायल पर्यटक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

जानकारी के अनुसार पार्किंग क्षेत्र में आए दिन आवारा पशुओं की आवाजाही रहती है, जिससे कभी-कभी ऐसे हादसे घटित होने की संभावना रहती है ‌।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version