सबलगढ़/मप्र: उपमहाप्रबंक सबलगढ़ के विरूद्ध ठेकेदारों एवं किसानों द्वारा जो असत्य एवं निराधार आरोप लगाए गये है उसके संबंध में उपमहाप्रबंक आर.के. मोर्य द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार लगातार नियम विरूद्ध कार्य करने के लिए दवाब बना रहे थे लखन शर्मा के विरुद्ध अवैध रूप से कार्य करने के एवज मैं ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही चल रही है एवं पुलिस थाना जौरा मैं प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र भी दिया गया है।
नंदकिशोर गुर्जर ठेकेदार द्वारा कैलारस में अवैध कॉलोनी में विधुतिक्रत करने हेतु दवाब बनाया जा रहा था एवं संतोष जादोंन द्वारा किसानों से पैसे लेकर प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही किये गए है जिसके विरुद्ध आर.के.मोर्य द्वारा प्रकरण दर्ज किया था जिसकी बिलिंग राशि 64000/- है ईवा सभी ठेकेदारों द्वारा किसानों से पैसे लेकर प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही कराये जाते है और उसकी राशि भी वितरण करने की कवायत की जा रही थी जिसे उपमहाप्रबंक आर.के.मोर्य द्वारा ठेकेदारों के मंसूबो पानी फेर दिया गया जिस कारण सभी ठेकेदारों द्वारा उपमहाप्रबंक आर.के.मोर्य के खिलाफ फर्जी साजिस कर उपमहाप्रबंक सबलगढ़ के पद से हटाना चाहते है जिससे जिससे ये अपने मंसूबों मैं कामयाब हो सके।
साथ आर.के.मोर्य द्वारा बताया गया कि कल जो माधोगढ़ क्षेत्र के किसानों द्वारा जो पंप की सप्लाई के ऐवज जो 50000/- रुपये मांगने की शिकायत की गई है असत्य एवम निराधार है उक्त किसान 24 घंटे पम्प की सप्लाई का उपयोग कर थे जिसे पम्प की लाइन से जोड़ दिया था क्योंकि कंपनी एवं शासन के नियमानुसार 10 घंटे पम्प की सप्लाई देने का प्रावधान है इस प्रकार उपमहाप्रबंक आर.के.मोर्य को साजिस कर उपमहाप्रबंक सबलगढ़ के पद से हटाने का चक्रव्यूह रचा जा रहा है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

