सबलगढ़/मप्र: उपमहाप्रबंक सबलगढ़ के विरूद्ध ठेकेदारों एवं किसानों द्वारा जो असत्य एवं निराधार आरोप लगाए गये है उसके संबंध में उपमहाप्रबंक आर.के. मोर्य द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार लगातार नियम विरूद्ध कार्य करने के लिए दवाब बना रहे थे लखन शर्मा के विरुद्ध अवैध रूप से कार्य करने के एवज मैं ब्लैक लिस्ट की कार्यवाही चल रही है एवं पुलिस थाना जौरा मैं प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र भी दिया गया है।

नंदकिशोर गुर्जर ठेकेदार द्वारा कैलारस में अवैध कॉलोनी में विधुतिक्रत करने हेतु दवाब बनाया जा रहा था एवं संतोष जादोंन द्वारा किसानों से पैसे लेकर प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही किये गए है जिसके विरुद्ध आर.के.मोर्य द्वारा प्रकरण दर्ज किया था जिसकी बिलिंग राशि 64000/- है ईवा सभी ठेकेदारों द्वारा किसानों से पैसे लेकर प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही कराये जाते है और उसकी राशि भी वितरण करने की कवायत की जा रही थी जिसे उपमहाप्रबंक आर.के.मोर्य द्वारा ठेकेदारों के मंसूबो पानी फेर दिया गया जिस कारण सभी ठेकेदारों द्वारा उपमहाप्रबंक आर.के.मोर्य के खिलाफ फर्जी साजिस कर उपमहाप्रबंक सबलगढ़ के पद से हटाना चाहते है जिससे जिससे ये अपने मंसूबों मैं कामयाब हो सके।

साथ आर.के.मोर्य द्वारा बताया गया कि कल जो माधोगढ़ क्षेत्र के किसानों द्वारा जो पंप की सप्लाई के ऐवज जो 50000/- रुपये मांगने की शिकायत की गई है असत्य एवम निराधार है उक्त किसान 24 घंटे पम्प की सप्लाई का उपयोग कर थे जिसे पम्प की लाइन से जोड़ दिया था क्योंकि कंपनी एवं शासन के नियमानुसार 10 घंटे पम्प की सप्लाई देने का प्रावधान है इस प्रकार उपमहाप्रबंक आर.के.मोर्य को साजिस कर उपमहाप्रबंक सबलगढ़ के पद से हटाने का चक्रव्यूह रचा जा रहा है।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version