फतेहाबाद/आगरा।  निबोहरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रामगढ़ क्षेत्र से रैपुरा निवासी मनीष पुत्र अतर सिंह को गिरफ्तार किया।

तलाशी में आरोपी के पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा दो मिस कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही युवक को पकड़कर थाने लाया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयनारायण सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक गौरव कुमार, सुमित राठी, बादल चौहान तथा काॅन्स्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अवैध हथियार आरोपी तक कैसे पहुंचे और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में अपराध और अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version