फतेहाबाद/आगरा। एक व्यक्ति का एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम रहेगा अन्य स्थानों से उसका नाम काट दिया जाएगा। इस आशय के निर्देश एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को हुई फतेहाबाद क्षेत्र के बीएलओ की बैठक में दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 29 सितंबर तक सभी बीएलओ अपने काम को संपन्न कर दें । तथा काम में तेजी लाएं ।इस दौरान नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ,डीसी मनरेगा रामायण यादव समेत अनेक अधिकारी एवंबीएलओ मौजूद रहे।

फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर फतेहाबाद क्षेत्र के एक सभी बीएलओ की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान के कामों की समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीएम स्वाति शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी बीएलओ 29 सितंबर तक, जिनका 50% से कम कम हुआ है अपने काम में तेजी लाएं साथ ही सभी सुपरवाइजर उनके कामों की मॉनिटरिंग करें । इस दौरान उन्होंने डुप्लीकेट वोटर पर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि एक ही नाम वाले व्यक्ति का विभिन्न स्थानों पर नाम है, सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों से मिलेंगे अगर वह अलग-अलग व्यक्ति है तो उसका नाम वोटर लिस्ट में रहेगा। यदि वह एक ही व्यक्ति है और उसका अन्य अन्य स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम है। तो वह स्वेच्छा से अपना नाम एक स्थान पर रख सकता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा काम नहीं करता है तो तहसीलस्तर से उसके पास नोटिस भेजा जाएगा। इस के लिए बीएलओ इसे वोटरों से संपर्क करेंगे ।

एसडीएम ने बताया कि ठरई गांव में एक बीएलओ द्वारा गांव के कुछ दबंगों पर काम न करने देने का आरोप लगाया था । जिस पर एसडीएम ने मौके पर जाकर शमशाबाद पुलिस के साथ उक्त बीएलओ से बातचीत की तथा उसे बिना डर के काम करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि सभी बीएलओ, ई बीएलओ एप पर तुरंत ही डाटा फीडिंग करते जाएं इसके चलते काम पूरा हो सके। एसडीएम ने बताया कि बुधवार को शमशाबाद क्षेत्र के बीएलओ की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version