खेरागढ़/आगरा। नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर कुमार गर्ग ‘गुड्डू’ एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के निर्देशन में भूमि फाउंडेशन IEC टीम द्वारा मंगलवार को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली में “प्लास्टिक का दानव” बनाकर प्रदूषण के खतरनाक दुष्परिणामों को रचनात्मक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। नगर पंचायत की इस पहल का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें इसके उपयोग को बंद करने के लिए प्रेरित करना रहा।

प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि प्लास्टिक प्रदूषण न केवल पर्यावरण बल्कि मानव जीवन के लिए भी हानिकारक है। रैली के माध्यम से कचरा पृथक्करण, स्वच्छ आदतें अपनाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान लोगों ने “स्वच्छ सर्वेक्षण 2025” में नगर पंचायत को अव्वल लाने का संकल्प भी लिया।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version