गुरसरांय/झांसी। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार कार्यक्रम पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में विशाल स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झांसी से विशेषज्ञ डॉक्टर आकर जांच करेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर ने बताया कि सुबह से सभी प्रकार की जाँच, चिकित्सा, दवा वितरण पूरी तरह निशुल्क रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी, फिजिशियन डॉक्टर अमित गुप्ता, एनेस्थेटिस्ट डॉ रजनीश यादव, बाल रोग डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर महिपत सिंह, सर्जन डॉक्टर आशा गौड, नेत्र चिकित्सक डॉ विपिन बहादुर, डेंटल सर्जन डॉक्टर मनोज गुप्ता, ईएनटी डॉक्टर रामहेत, मानसिक रोग डॉक्टर शिकाफा मौजूद रहेंगे। जिसमें नगर व क्षेत्र के लोग सम्मिलित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू
Exit mobile version