फतेहाबाद/आगरा: रविवार तड़के के करीब 4:30 बजे फतेहाबाद के बाह रोड पर ग्राम खंडेर के नजदीक एक ट्रक ने कार में साइड से टक्कर मार दी। जिसके चलते कार छतीग्रस्त हो गई। वही कार में बैठे लोग बाल बाल बच गए।

रविवार को सुबह करीब 4:30 बजे फतेहाबाद बाह रोड पर खंडेर के पास एक औरा गाड़ी UP 16 TC 0758/8 में एक अज्ञात ट्रक द्वारा साइड से टक्कर मार दी ।जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई वही कार में बैठे लोग बाल बाल बच गई। घटना की जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई बाद में कार को रास्ते से हटवाया गया।

  • रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद
Exit mobile version