फतेहाबाद/आगरा: शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई। बिशंभर 48 वर्ष पुत्र छम्मोलाल, निवासी महारामपुरा फतेहाबाद कस्बे में किसी कार्य से आए थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वे बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही

भारत पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से वे फिसलकर बाइक से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
हादसे की खबर से परिजनों और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

  • रिपोर्ट – संवाददाता  फतेहाबाद
Exit mobile version