फतेहाबाद/आगरा: विवाहिता को ससुरालयों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालीयों द्वारा दहेज की मांग को लेकर आए दिन मेरे साथ मारपीट कर उत्पीड़न करते हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़िता विमलेश पत्नी सत्य प्रकाश निवासी ग्राम ककरीली बहेड़ी ने थाना फतेहाबाद में एक लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मेरी शादी 3 साल पूर्व सत्य प्रकाश से हुई थी मेरे पिता द्वारा मेरी शादी में अपनी समर्थ के अनुसार दहेज दिया था मेरा पति सत्य प्रकाश ससुर रामबाबू और मेरी सांस मायके से 100000 रुपए दहेज में लाने का दबाव बनाते हैं।

मेरे ससुरालियों द्वारा 24 सितंबर को दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट की और मुझे यह कहते हुए घर से निकाल दिया जब तक अपने मायके से 100000 रुपया लेकर नहीं आएगी तुझे घर में नहीं रहने देंगे जब यह बात मैंने अपने घर जाकर अपने पिता को बताया तो मेरे पिता मुझे लेकर मेरी ससुराल बात करने पहुंचे तो मेरे ससुरालयों ने मेरे पिता के साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की और यह कहते हुए घर से भगा दिया कि जब तक 100000 रुपए नहीं दोगे जब तक हम तुम्हारी बेटी को नहीं रखेंगे पीड़िता ने पुलिस से ससुरालयों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई।

  • रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version