आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय खलबली मच गई, जब एक मकान की पहली मंजिल पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने कमरे में रखे कीमती सामान, दो बाइक, दो साइकिल और अन्य घरेलू वस्तुओं को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना राकेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह के मकान की पहली मंजिल पर हुई। आग लगने के समय राकेश और उनकी पत्नी एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर तीन बच्चे मौजूद थे। जैसे ही धुआं फैलता दिखा, बच्चों ने तुरंत नीचे उतरकर खुद को सुरक्षित कर लिया। समय पर बाहर निकल जाना ही उनकी जान बचा गया।
परिवार के बड़े बेटे जो एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत हैं, ने बताया कि उनकी छोटी बहन और भाई घर पर थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मकान में 5 केवीए का इनवर्टर और सोलर सिस्टम लगा हुआ था। संभावना है कि बिजली की लाइन में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग भड़की। घर में कुछ खाली गैस सिलेंडर भी रखे थे, लेकिन जिस तेजी से आग फैली, उससे भी तेज पड़ोसियों ने समर पंप चलाकर आग को सिलेंडरों तक पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
धुआं उठता देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने बिना देर किए समर पंप से तेज पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। सूचना पर खंदौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का मुख्य कारण माना जा रहा है।
आग से दो बाइक, दो साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और कीमती घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। परिवार अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है और आर्थिक नुकसान भी काफी बड़ा बताया जा रहा है।

