आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में किरावली कस्बे में एक आयुर्वेदिक क्लीनिक के सामने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमार्टम से ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। मृत व्यक्ति के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रारंभिक रूप से आशंका जताई जा रही है कि यह मौत बीमारी या ठंड के कारण भी हो सकती है।

जिस जगह शव बरामद हुआ, उसके पास एक आयुर्वेदिक क्लीनिक है। क्लीनिक संचालक ने बताया कि एक एम्बुलेंस आई थी और इस व्यक्ति को यहां छोड़कर चली गई। कुछ समय तक यह व्यक्ति बैठा रहा। इसके बाद लेट गया। जब बहुत देर तक नहीं उठा तो पास जाकर देखा तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद सरकारी एम्बुलेंस के लिए सूचना दी गई, लिकन एंबुलेंस नहीं पहुंची। बाद में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी आगरा भेज दिया है, और शिनाख्त के लिए मृतक की तस्वीरें आसपास के थानों में भेजी जा रही हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिले। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version