फतेहाबाद/आगरा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा 21 पर चालकों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया था।

शिविर में आगरा की नेत्र शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. श्रीमती प्रियदर्शिनी और सीएचसी एत्मादपुर, आगरा के वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. सुनील गौतम ने वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस शिविर में कुल 34 वाहन चालकों की आँखों की जांच की गई।

चिकित्सा शिविर का समापन शाम 3 बजे सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी प्रथम श्री राधामोहन द्विवेदी, सहायक सुरक्षा अधिकारी प्रथम श्री सोबरन सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मोहित परमार और श्री प्रदीप मिश्रा, एडमिन टेक्निकल श्री दीपू सिंह, यूपीडा 5 और यूपीडा 6 के भूतपूर्व सैनिक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सुरक्षा अधिकारी प्रथम ने शिविर में सहयोग देने वाले चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version