आगरा। कमिश्नरेट आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में वर्दी का खौफ खत्म होता दिख रहा है। साईंनाथपुरम कॉलोनी में वर्दीधारी महिला पर बेखौफ लोगों ने न सिर्फ हमला किया, बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और मलपुरा थाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब वर्दीधारी महिला की बेटी, जो साइकिल से जा रही थी, पर कुछ लोगों ने अशोभनीय कमेंट किए। कमेंट का विरोध करने पर विवाद बढ़ा और देखते-देखते मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि समूह ने एकजुट होकर वर्दीधारी महिला पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी भी फाड़ डाली।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ गंभीर धाराओं में नौ लोगों को नामजद किया है। आश्चर्य की बात यह है कि नामजद लोगों में पांच महिलाएं, तीन पुरुष और एक स्थानीय अखबार का पत्रकार भी शामिल है। आरोप है कि घटना का वीडियो डिलीट कराने के बदले पत्रकार पर झूठा केस दर्ज कराया गया, हालांकि पुलिस इस बिंदु की अलग से जांच कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है और क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

