फतेहाबाद/आगरा: थाना क्षेत्र के गांव उझावली में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब किसान बाबूलाल के खेत पर रखी करब में अचानक आग लग गई। खेत में बने ट्यूबवेल के पास करब और भूसे के लगभग 50 बंडल रखे हुए थे, जिनमें अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी।

आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा भूसा और करब जलकर राख हो गया, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल ट्यूबवेल चालू कर आग पर काबू पाने में जुट गए।

ग्रामीणों की समय रहते की गई तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो सका। किसान बाबूलाल ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन अचानक लगी इस आग से खेत में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मिलकर प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version