🌸 स्वामी ज्ञानानंद महाराज बोले – शिव महापुराण का श्रवण करता है जीवन का कल्याण
🌸 केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल समेत कई संत-महापुरुष रहे उपस्थित


रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

आगरा। श्रावण मास के पावन अवसर पर गौ महोत्सव के अंतर्गत शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का भव्य शुभारंभ सूरसदन में हुआ। यह दिव्य आयोजन स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी के करकमलों द्वारा प्रारंभ हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

9 दिनों तक चलने वाली इस कथा में रसराज महाराज भगवान भोलेनाथ के जीवन की अमृतमयी गाथा भक्तों को सुनाएंगे।

स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा –
“शिव महापुराण का श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य के जीवन का कल्याण हो जाता है और उसके सभी कष्टों का नाश होता है।”

शिव महापुराण कथा के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, गौ उपासक संत गोपेश कृष्ण दास, नीलेशा नंद महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री श्याम बिहारी गुप्त, गौ सेवा आयोग के रमाकांत उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, चौधरी कमल माहुरा और प्रियंका ठाकुर समेत हजारों शिव भक्त मौजूद रहे।

स्वास्तिक मोमेंट की ओपनिंग बनी आकर्षण का केंद्र

कथा के शुभारंभ से पूर्व स्वामी ज्ञानानंद महाराज और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने स्वास्तिक मोमेंट कंपनी का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर चौधरी कमल माहुरा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे।


Exit mobile version