📍नगर पंचायत में घटिया निर्माण सामग्री और घोटालों पर सभासदों का बड़ा आरोप, सांसद- विधायक और डीएम तक पहुंचाया मामला, SDM को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। नगर पंचायत फतेहाबाद में भ्रष्टाचार के दलदल को लेकर सभासदों ने बिगुल फूंक दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सभासदों ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में घटिया सामग्री का जमकर इस्तेमाल हो रहा है और जनता की गाढ़ी कमाई को डकारा जा रहा है।
मंगलवार को सभी सभासद तहसील मुख्यालय पहुंचे और SDM अभय सिंह से मुलाकात कर नगर पंचायत की कारगुजारियों का कच्चा चिट्ठा खोला। सभासदों ने SDM को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और समाधान की मांग की।
सभासदों का आरोप –
• “हर काम में घोटाला”
• एमआरएफ कूड़ा एकत्रित केंद्र में घटिया सामग्री का उपयोग।
• केला देवी मंदिर के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार।
• पथवारी मोहल्ले में खरंजे का काम, मानक के अनुरूप नहीं।
सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अधिकारी और अध्यक्ष मिलीभगत कर जनता के पैसों की बंदरबांट कर रहे हैं।
राजनीतिक गलियारों में हड़कंप
सभासदों ने इस गंभीर मुद्दे पर क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा, सांसद राजकुमार चाहर, और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी तक ज्ञापन पहुंचा दिया है। अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई कितनी दूर तक जाती है और कौन-कौन इसकी जद में आता है।
SDM अभय सिंह का बयान
“सभासदों द्वारा नगर पंचायत के कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख सभासद
अजय तिवारी, जोगेंद्र सिंह, सुभाष वर्मा, तुलसी निहारिया, दीपक पोद्दार, मोहन सिंह समेत कई अन्य सभासद मौजूद रहे।
—